पहुंच मार्ग बाकल से सलैया स्टेशन के बीच चिनदहा नाला एवं राजा सलैया के बीचो बीच होती रहती है दुर्घटनाएं
बहोरीबंद से नंदकिशोर लोधी की खास रिपोर्ट
चालकों की लापरवाही से होते हैं एक्सीडेंट, नशे में धुत होकर चलाते हैं वाहन
बाकल से लगभग 7 किलोमीटर की दूरी पर NH7 पहुंच मार्ग सलैया स्टेशन जहां चिंधाहा नाले के आसपास महीने में यह मार्ग किसी एक दुर्घटना को अंजाम देता है कभी अनियंत्रित होकर तो कभी मोड़ होने के कारण होती है दुर्घटनाएं जबकि सड़क मार्ग में मोड़ पर बैरिकेड भी लगाए गए हैं ताकि कोई बाइक वाला टू व्हीलर चालक अनियंत्रित होकर रोड के नीचे ना जाए लेकिन आए दिन यहां दुर्घटनाएं होती हैं जिससे दुर्घटनाग्रस्त हुए वाहन क्षतिग्रस्त हो जाता है एवं चालक की मौके पर ही मृत्यु हो जाती है देखा जाए तो यहां लोगों का भी आवागमन इतना ज्यादा नहीं रहता कि किसी को तत्काल खबर लग सके कि राजा सलैया से सलैया स्टेशन तक पूरा पहाड़ी मार्ग है जिससे लोगों का रुकना भी खतरे से खाली नहीं रहता प्रशासन एवं जिम्मेदार अधिकारियों को इस ओर ध्यान देना चाहिए।
शराब के नशे में धुत होकर चलाते हैं गाड़ियां
शराब -: दुर्घटनाओं का दूसरा सबसे बड़ा कारण शराब पीकर गाडी चलाना, हमारे देश में ज्यादातर ड्राइवर(गाडी चालक) शराब के नशे में गाडी चलाते हैं उसका मुख्य कारण उनकी चौबीस घंटे की ड्यूटी होती हैं, उनका मानना होता हैं की अगर हम नशा कर लेते हैं तो हमें नींद नहीं आएगी जो की बिलकुल गलत होता हैं, नशा करने के बाद उनका शरीर तो जगा हुआ रहता हैं लेकिन नशा करने के बाद ब्यक्ति का दिमाग अपने आप शो जाता हैं और तभी हादशे(हत्या) हो जाती हैं, इसमें भी सरकार ने बहुत अच्छा नियम बना दिया हैं, शराब पीकर या फिर नशे में गाडी चलाने वाले ब्यक्ति को सजा का प्रावधान किया गया हैं लेकिन यह सजा ज्यादातर लोगों को मिलती नहीं हैं क्यू की पकड़ें जाने पर यह पुलिस को कुछ न कुछ ले देकर निकल जाते हैं, तो यहाँ पर लापरवाही प्रशासन की निकल कर ही आई
दुर्घटना होने का दूसरा बड़ा कारण
क्षमता से अधिक सामान का होना भारत में हो रही सड़क दुर्घटनाओं का एक यह भी मुख्य कारण हैं की वाहन के अंदर उसकी क्षमता से दो गुना तीन गुना चार-चार गुना अधिक सामान लाद दिया जाता हैं जिसके कारण उन मालवाहक वाहनों के टायर फट जाते हैं और दुर्घटनाये हो जाती हैं जिससे सामान और ब्यक्ति यानी की जन और धन दोनों का ही नुकशान होता हैं, अब सवाल यह उठता हैं की जब हर किसी को पता हैं तो लोग ऐसा क्यू करते हैं, क्यू मोटर मालिक या फिर ड्राइवर अपनी जान और माल दोनों का नुकशान उठाने के लिए तैयार हो जाते हैं, इसके मुख्य कारण निम्न हैं पुलिस- हमारे देश की पुलिस यहाँ पर उत्तरदायी इसलिए हैं क्यू की यह ज्यादातर मामलों रक्षक (हीरो) नहीं बल्कि भक्षक(गुंडों) की तरह काम करती हैं,आप अपनी गाडी को लेकर जिस सड़क जिस शहर से गुजरेंगे हर मोड़, हर टोल नाके या फिर कही भी जहाँ भी पुलिस आपको मिल जायेगी।