1 मार्च से बढ़ेगा बस का किराया – बस आपरेटरों ने हड़ताल की स्थगित
मनोहर
भोपाल-मध्यप्रदेश में बसों के किराए को ले कर सरकार और बस आपरेटरों बीच समझौते से दो दिनों तक बसों की पहिया जाम हड़ताल अब स्थगित हो गई है। परिवहन मंत्री ने मुख्यमंत्री से चर्चा के बाद बस आपरेटरों को आश्चासन दिया है। अब 1 मार्च से यात्री बसों किराया बढ़ाया जाएगा। वही किराया बढ़ने से जनता की जेब पर असर होगा। एक ओर पेट्रोल डीज़ल गैस पर हाहाकार मचा है। अब किराया भी।