मिलकर कोरना को हराना है हमें वैक्सीन जरूर लगवाना है – डॉक्टर अभिषेक जैन
रविकांत चतुर्वेदी
पूरे उत्साह के साथ खंड चिकित्सा अधिकारी द्वारा बूस्टर डोज लगवा कर किया शुभारंभ
कोविड-19 की रोकथाम के लिए लगाई जाने वाली वैक्सीन के पहले चरण पूरा होने के बाद आज 25 फरवरी को पूरे उत्साह के साथ डॉक्टर जैन द्वारा खुद से दूसरा डोस लगवा कर किया श्री गणेश भारत में दो डोज लगाई जा रही हैं जिसमें पहले और दूसरे रोज के बीच में 28 दिनों का गेफ रखा जा रहा है उसी के तहत आज जिन लोगों ने पहले से पहला डोज लगवा रहा है उन्हीं हितग्राहियों को आज दूसरा डोज लगाया जा रहा है आज सुबह से ही 10:00 बजे से अस्पताल में हितग्राही आना शुरू हो गए थे और लगातार आते जा रहे हैं और यह सिलसिला लगातार चलता जा रहा है.
आज पूरे देवेंद्र नगर ब्लॉक में चार जगह वैक्सीन लग रहा है जिसमें से पीएससी रक्सेहा जिसके इंचार्ज डॉक्टर दुष्यंत पटेल पीएससी ककरहटी जिसके इंचार्ज डॉ योगिता खरे पीएससी बराज जिसके इंचार्ज डॉ दुष्यंत पटेल है और सीएससी देवेंद्र नगर के अंतर्गत पूरे ब्लॉक में टोटल 495 लोगों को वैक्सीन लगना है जिसमें सभी कार्यकर्ता पूरे उत्साह के साथ वैक्सीन लगवा रहे हैं डॉक्टर जैन द्वारा सभी कार्यकर्ताओं से अपील की गई है कि जिन लोगों ने पहला डोज लगवा लिया है और जिनके मोबाइल में दूसरे डोज का मैसेज आ चुका है वह वैक्सीन जरूर आकर दूसरा डोज जरूर लगवाएं ताकि हम सभी मिलकर कॉरोना को हरा सके और खुद स्वस्थ रहें साथ में दूसरों को भी स्वस्थ रख सकें
नहीं किसी से हाथ मिलाना नमस्ते कर काम चलाना और कोरोना को दूर भगाना