ग्राम पंचायत के अकॉउंट हुए सीज,450 बड़े बकायादारों के अकाउंट होंगे सीज,विधुत विभाग ने शुरू की कार्यवाही
नंदकिशोर लोधी की खास रिपोर्ट
बाकल-कटनी वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में बाकल विधुत वितरण केंद्र अंतर्गत बड़े बकायादारों में से बहोरीबन्द जनपद क्षेत्र की करीब 9 ग्राम पंचायतो के एकाउंट विधुत विभाग द्वारा सीज किये गए।ज्ञात हो कि पिछले लंबे समय से जो उपभोक्ताओं ने बिजली बिल जमा नही किये है।उन सभी के अकॉउंट सीज करने की तैयारी विभाग द्वारा पूर्ण कर ली गई है।वही बाकल विधुत वितरण में पदस्थ कनिष्ठ अभियंता वीरेंद्र कुमार उईके ने जानकारी देते हुए बताया कि बाकल क्षेत्र के करीब 450 बड़े बकायादारों की सूची तैयार कर ली गई है।उन तमाम उपभोक्ताओं के अकॉउंट सीज करने की कार्यवाही भी पूर्ण कर ली गई है।