चयनित कनिष्ठ विक्रेताओं के दस्तावेजों का सत्यापन 25 और 26 फरवरी को होगा
गणेश शर्मा जिला ब्यूरों डिंडौरी
डिंडौरी -कृषि साख समिति लेम्पस संस्थाओं में संविदा अनुबंध पर कनिष्ठ विक्रेताओं को दस्तावेज के सत्यापन हेतु एक अवसर और दिया जा रहा है। सहायक आयुक्त सहकारिता डिंडौरी ने बताया कि कृषि साख समिति लेम्पस संस्थाओं में संविदा अनुबंध पर कनिष्ठ विक्रेताओं की नियुक्ति हेतु कार्यवाही के लिए जो अभ्यर्थी 05 से 07 फरवरी 2021 तक किसी कारण से अपने दस्तावेजों का सत्यापन नहीं करा पाये हैं। ऐसे अभ्यर्थी 25 और 26 फरवरी 2021 को कार्यालय समय में सहायक आयुक्त सहकारिता कार्यालय संयुक्त कलेक्ट्रेट भवन डिंडौरी में उपस्थित होकर अपने दस्तावेजों का सत्यापन करा सकते हैं।