कॉनफेडरेशन ऑफ ऑल इन्डिया ट्रेडर्स द्वारा GST की विसंगतियों को लेकर 26 फरवरी को भारत बंद का आव्हान
मनोहर
कॉनफेडरेशन ऑफ ऑल इन्डिया ट्रेडर्स(CAIT) के द्वारा GST की विसंगतियों को लेकर 26 फरवरी को भारत बंद का आव्हान किया हैं। केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन में व्यापारी संगठनों का कहना है कि – “शायद पहली बार खुद व्यापारियों के द्वारा खुद के व्यापार के लिए बंद किया जा रहा हैं।” उन्होंने सभी व्यापारियों से अपील की है कि हम सब को मिलकर सफल बनाना है | ताकि व्यापारी एकता को मजबूती मिल सके।