सहकारिता मंत्री श्री भदौरिया ने 31वीं नेशनल केनो स्प्रिंट चैंपियनशिप की विजेता टीमों को किया पुरस्कृत

मंत्री श्री भदौरिया ने कहा कि प्रत्येक नागरिक को जल संरचनाओं के संरक्षण और संवर्धन के लिए आगे आना चाहिए। जल ही जीवन है अत: जल संरचनाओं को बढ़ावा भी मिलता है। खेल स्वस्थ और अनुशासित जीवन के लिए आवश्यक है बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए बच्चों को पढ़ाई के साथ खेलों से भी जोड़ना चाहिए। सहकारिता मंत्री ने 24 राज्य और जल क्रीड़ा संस्थाओं की 18 टीमों के लगभग 280 खिलाड़ी एवं तकनीकी अधिकारियों को प्रतियोगिता में सहभागिता के लिए बधाई दी। प्रतियोगिता में महाराष्ट्र, राजस्थान, तेलंगाना, पंजाब, केरल, जम्मू कश्मीर, गोवा, दिल्ली, बिहार, चंडीगढ़, छत्तीसगढ़, मणिपुर, उड़ीसा हरियाणा आदि राज्यों की टीमों ने भाग लिया।
छोटे तालाब पर 20 से 22 फरवरी तक आयोजित इस प्रतियोगिता में 5 हजार, एक हजार एवं 200 मीटर की क्याकिंग/केनोइंग की जूनियर एवं सब जूनियर बालिका/बालक वर्ग की प्रतियोगिताएं आयोजित की गई थी। इस प्रतियोगिता में 256 अंक के साथ मध्यप्रदेश की टीम ऑल ओवर चेम्पियन बनी। बालिका वर्ग में 141 अंक के साथ मध्यप्रदेश की टीम ही विनर रही जबकि 60 अंक के साथ केरल की टीम रनर अप रही। बालक वर्ग में 115 अंक के साथ मध्यप्रदेश की टीम विनर रही जबकि 96 अंक के साथ उत्तराखंड की टीम रनर अप रही।