फिर चमकी मजदूर की किस्मत, एक साथ मिले दो बड़े कीमती हीरे, हीरा पन्ना के हीरा कार्यालय में जमा
विकास सेन पन्ना
पन्ना देश दुनिया में हीरो के लिए मशहूर है और हर व्यक्ति रातो रात अमीर बनना चाहता है पन्ना में आज इटवाखास ग्राम की किटहा हीरा खदान में भगवान दास कुशवाहा नाम के व्यक्ति को एक नहीं दो -दो हीरे मिले हैं इन हीरो की अनुमानित कीमत 30 लाख से ऊपर बताई जा रही है या यूं कहें कि यह मजदूर रातो रात अमीर बन गया है हीरा पाकर मजदूर काफी खुश है कहता है कि इस पैसे का अपने बाल बच्चों की पढ़ाई और घर की जो जिम्मेदारियां हैं उन पर खर्च करेगा।
दो हीरे आज इस साल में पहली बार है जब जमा हुए हैं जमा करने पर पन्ना कलेक्टर ने उसे माला पहनाकर बधाई दी और साथ में कहा कि वास्तव में बड़ी खुशी की बात है कि एक मजदूर पन्ना की इस रत्नगर्भा धरती में लखपति बन गया आज दो हीरे जमा हुए हैं। अब यह हीरा आने वाली हीरो की नीलामी में रखा जाएगा और 12% रॉयल्टी काटकर शेष पैसा एस मजदूर को मिल जाएगा।