घोड़ाडोंगरी ने जीता मैच,बासन्या ने जीता दिल
प्रवीण मलैया
रानीपुर – हिरावाड़ी क्रिकेट क्लब द्वारा स्व.उत्तमजी झल्लारे व स्व. ताराचन्दजी चौरे की स्मृति में आयोजित 15 दिवसीय मेगा क्रिकेट टूर्नामेंट का आज समापन हुआ। प्रतियोगिता का फाइनल मैच बासन्या ओर रेगुलर 11 घोड़ाडोंगरी के बीच खेला गया । जिसमें टॉस जीतकर रेगुलर 11 घोड़ाडोंगरी की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 15 ओवर में 5 विकेट खोकर 156 रन बनाये। रेगुलर के क्रिकेटर अखिलेश ने जबरदस्त बल्लेबाजी करते हुये शानदार 57 रन बनाये साथ ही 2 कीमती विकेट भी निकाले । जवाबी पारी खेलने उतरी टीम बासन्या 97 रन बनाकर ऑल आउट हो गईं। ओर इस फाइनल मैच को रेगुलर 11 घोड़ाडोंगरी ने अपने नाम कर ट्रॉफी पर कब्जा कर लिया। पूरे टूर्नामेंट में ओर फाईनल में शानदार प्रदर्शन करने के लिए अखिलेश को में ऑफ द मैच व मैन ऑफ टूर्नामेंट से नवाजा गया। समिति द्वारा विजेता टीम को 11000 की नगद राशि पर ट्रॉफी दी गई।
ओर उपविजेता को 7000 की नगद राशि ओर ट्रॉफी दी गई। सतीष झल्लारे(शिक्षक),डॉ बीडी सिनोटिया, जितेन्द्र मलैया,मारुति बघेल द्वारा स्मृति चिन्ह भेंट किये ततपश्चात पार्थ झल्लारे व अरमान चौरे ने विजेता-उपविजेता को ट्राफी भेंट की ।समापन कार्यक्रम में मुख्य रूप से चौरिया कुड़मी समाज अध्यक्ष राधेलालजी घनकारे,उपाध्यक्ष अशोक जी पटेल,दीपचंदजी राठौर,उपसरपंच हरिकेशजी चौरे,मनोहरजी चौरे,सीताराम पटेल,कमलेश पटेल,हँसराज पटेल, तुलसीराम,धनजी मलैया,कन्हैयालाल,प्रेम सिनोटिया,सोमनाथ सिनोटिया,राजेश सिनोटिया,संदीप चौरे,सुभाष मलैया,जसमीत सिनोटिया,चन्द्रशेखर चौरे,प्रवीण मलैया, आकाश, दीपक पप्पू चौरे,राकेश सिनोटिया,प्रदीप सिनोटिया विवेकानन्द युवा मण्डल हिरावाड़ी के सभी सदस्य व कई गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे l