इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल द्वारा आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ शुरू करने की घोषणा
इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल-आई.सी.सी. ने आज दुबई में आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ यानी महीने के सर्वश्रेष्ठ क्रिकेट खिलाड़ी का सम्मान शुरू करने की घोषणा की है। इस पुरस्कार के जरिये विभिन्न अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट प्रतियोगिताओं में बेहतरीन खेल का प्रदर्शन करने वाले पुरूष और महिला क्रिकेट खिलाडि़यों को सम्मानित किया जायेगा।
एक वक्तव्य में आईसीसी ने कहा है कि सम्मानित किये जाने वाले खिलाडि़यों का चयन मतदान के जरिये किया जायेगा जिसमें दुनिया भर के पूर्व क्रिकेट खिलाड़ी, पत्रकार और प्रसारक और क्रिकेट प्रेमी महीने के सर्वश्रेष्ठ महिला और पुरूष क्रिकेटर का चयन करेंगे।