रेड रोज शोभापूर सांयनिंग स्टार पाथाखेड़ा ए ग्रुप के सेमीफायनल मे पहुंची
आर टी एच बेस्ट च्वाइस व के जी एन बगड़ोना क्वाटर फायनल मे हारकर प्रतियोगिता से बाहर
सारनी। स्वर्गीय विजय कुमार खंडेलवाल जी की स्मृति में आयोजित राज्य स्तरीय टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता के 18 वे दिन सुपर आठ के तीन मैच मैच खेले गये।कार्यक्रम में बड़ी संख्या में दर्शक एवं खेल प्रेमी उपस्थित थे। आयोजन समिति के संरक्षक रंजीत सिह,जीपी सिहं,भीम बहादूर थापा,नन्हे सिह,सुधा चन्द्रा,नागेन्द्र निगम ने बताया की
आज का पहला मैच माइनिंग इलेवन पाथाखेड़ा व आरटीएच भैयु इलेवन पाथाखेड़ा के बीच खेला गया । माइनिंग इलेवन पाथाखेड़ा पहले बल्लेबाजी करते हुए 12 ओवरों में 72 रन बनाए और आरटीएच भैयु इलेवन के सामने 73 रनों का लक्ष्य रखा। लक्ष्य का पीछा करते हुए आरटीएच भैयु इलेवन ने 10 वें ओवर में 6 विकेट खोकर हासिल कर लिया और यह में 4 विकेट से जीत गए मैन ऑफ द मैच दीना रहे जिन्होंने 2 ओवर में 2 विकेट लिए और बल्ले से 23 रन बनाए मैन ऑफ द मैच बने।
आज का दूसरा विकी शाइनिंग स्टार व केजीएन बगडोना के बीच खेला गया । विकी शाइनिंग स्टार ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण करने का निर्णय लिया पहले बल्लेबाजी करने उतरी केजीएन बगडोना ने निर्धारित 12 ओवरों मे 94 रन बनाए 95 रनों के लक्ष्य का पिछा करने उतरी शाइनिंग स्टार ने 2 विकेट खोकर 8 वे ओवर मे 8 विकेट से मैच जित लिया इस मैच के मैन आफ द मैच मामू ने 16 गेदों पर 37 रन कि पारी खेली ।
आज का तीसरा मैच आरटीएच बेस्ट च्वाइस व रेड रोज शोभापूर के बीच खेला गया। रेड रोज शोभापूर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 12 ओवरों मे 94 रन बनाकर 95 रनो के लक्ष्य का पिछा करने उतरी आरटीएच निर्धारित 12 ओवर खेलते हुए यह मैच 31 रनों से हार गई। इस मैच के मैन ऑफ द मैच नवीन नागले जिन्होंने 9 गेंदों पर 30 रनों की पारी खेली और गेंदबाजी में 1 विकेट हासिल किए ।
आज के मैच के मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार कार्यक्रम के अतिथी घोड़ाड़ोगरी तहसीलदार मोनिका विश्वकर्मा एव मुख्य नगर पालिका अधिकारी सी के मेश्राम,प्रदेश कार्य समिति सदस्य कमलेश सिह,ग्रामीण मंडल अध्यक्ष आमला यशवंत यादव,पूर्व नेता प्रतिपक्ष महेन्द्र भारती,प्रमोद सिह, विक्की सिह, ग्राउण्ड मे पहुचकर खिलाडियो को मैन आफ द मैच का पुरुस्कार वितरण किया द्वारा पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर आयोजन समिति के सरंक्षक रंजीत सिह,,जीपी सिह, भीम बहादूर थापा, नन्हे सिह,सुधा चन्द्रा,योगेश बर्डे, खुशीलाल पवार,किशोर ड़ेहरिया,अजय प्रजापति, पिंटू अंसारी,सुभाष सिह,संजीत चौधरी सुनील सिंह चांद अंसारी बंटी पण्ड्राग्रे, सेहित अग्रवाल,हलचल गुप्ता,दिलिप विश्वकर्मा, राजा पंडाग्रे,गणेश महस्की, देवेन्द्र वामनकर अमित अग्रवाल,,आदित्य भारती,प्रफुल त्रिपाठी कमल सातनकर, राजा गोहै जयदेव उपस्थित थे ।