बाबा मठारदेव के मेले में लगे दानपात्र से निकले 6,26,622 रूपये
बाबा मठारदेव के 10 दिवसीय मेले में रखे दानपात्र एवं रसीदी चंदे से कुल दान राशि 6,26,622 प्राप्त हुई है। आज दिनांक 27 एक 2021 को श्री मठारदेव बाबा मंदिर में राजस्व विभाग से उपस्थित श्रीमती मोनिका विश्वकर्मा तहसीलदार घोड़ाडोंगरी एवं राजस्व निरीक्षक एमआर गायकवाड़ जी आशिक अली जी राजस्व निरीक्षक सारनी हरिओम चौरे जी पटवारी श्री नीतू विश्वकर्मा पटवारी श्रीमती मनीषा पवार पटवारी श्रीमती सुनीता परते पटवारी भारती सरयाम पटवारी एवं समिति के पदाधिकारी श्री ओ एस राजपूत सचिव श्री अमरीश सिंह रघुवंशी सहसचिव श्री आर पी द्विवेदी कोषाध्यक्ष श्री प्यारेलाल लोखंडे सदस्य श्री चंद्रशेखर बडगुजर सदस्य श्री प्रवीण सोनी राजा सोनी विशाल फोफसे धर्मराज चंदेल मोहित वागदरे राहुल कापसे अजय मौरे मनोज डोंगरे हितेन ठाकुर संजय साबले सभी पदाधिकारी एवं सदस्य उपस्थित थे संयुक्त तत्वाधान में शिखर मंदिर दानपेटी तलहटी मंदिर दानपेटी की गिनती शुरू की गई प्राप्त का विवरण इस प्रकार है।
रसीदो से प्राप्त राशि 4,41,700
गुप्त दान राशि 12,114
तलहटी मंदिर दानपेटी 122,135
शिखर मंदिर दानपेटी 50673
कुल राशि 6,26,622 प्राप्त हुई
जो कि समिति को बैंक जमा हेतु सौंपी गई