अस्पताल परिसर देवेन्द्रनगर में डॉ अभिषेक जैन ने किया ध्वजारोहण कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित
रविकांत चतुर्वेदी
देवेन्द्रनगर:- राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस के अवसर पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र देवेन्द्रनगर में खण्ड चिकित्सा अधिकारी डॉ अभिषेक जैन द्वारा समस्त स्टॉफ की उपस्थिति में अस्पताल परिसर में ध्वजारोहण किया। व सभी ने एक साथ राष्ट्रगान गाया। ततपश्चात बीएमओ डॉ जैन ने राष्ट्रीय पर्व की पावन वेला पर देशवासियों सहित अपने समस्त कर्मचारियों को शुभकामनाएं दी। एवं संस्था में कार्य कर रहे सभी कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र देकर भी सम्मानित किया। ध्वजारोहण कार्यक्रम में समस्त चिकित्सक,नर्स,कम्पाउंडर व अन्य सहयोगी स्टाफ उपस्थित रहा।