नगर परिषद देवेन्द्रनगर में सीएमओ ओपी दुबे ने किया ध्वजारोहण
रविकांत चतुर्वेदी
देवेन्द्रनगर:- राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस के अवसर पर नगर परिषद देवेन्द्रनगर में मुख्य नगर पालिका अधिकारी ओपी दुबे द्वारा समस्त स्टॉफ की उपस्थिति में ध्वजारोहण किया। व सभी ने एक साथ राष्ट्रगान गाया। ततपश्चात सीएमओ ने राष्ट्रीय पर्व की पावन वेला पर देशवासियों सहित अपने समस्त कर्मचारियों को शुभकामनाएं दी। गौरतलब है कि इस बार मध्यप्रदेश शासन द्वारा जारी की गाइडलाइन के कारण नगर परिषद में सिर्फ परिषद के कर्मचारियों ने ही गणतंत्र दिवस मनाया। वहां पर विद्यालय के छात्र छात्राओं को सम्मलित नहीं किया गया। ध्वजारोहण कार्यक्रम में एम एस बुंदेला उपयंत्री,पूण्य केशर द्विवेदी,आर आई सौरभ श्रीवास्तव सहित अन्य कर्मचारी व सहयोगी स्टाफ उपस्थित रहा।