बैतूल जिले में कोविड-19 वैक्सीन टीकाकरण अभियान,10 टीकाकरण केन्द्रों पर
अलकेश साहू
बैतूल-कोविड-19 वैक्सीन टीकाकरण के द्वितीय सप्ताह का आयोजन जिले के 10 टीकाकरण केन्द्रों पर किया जायेगा। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र आमला, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र हिडली आठनेर, जिला चिकित्सालय बैतूल, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सेहरा, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भैंसदेही, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भीमपुर, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र चिचोली, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र घोडाड़ोंगरी पाढर अस्पताल पाढर एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र शाहपुर, में कोविड वैक्सीन टीकाकरण अभियान 25 जनवरी से 30 जनवरी तक चार सत्रों में आयोजित किया जायेगा। यह सत्र सोमवार, बुधवार, गुरूवार एवं शनिवार को आयोजित किये जायेंगे।
जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. अरविन्द कुमार भट्ट ने बताया कि कोविड वैक्सीन टीकाकरण अभियान के प्रथम सप्ताह 1119 लक्ष्य के विरूद्ध 553 हितग्राहियों का टीकाकरण कर 49.42 प्रतिशत की उपलब्धि अर्जित की गई।
सीएमएचओ ने बताया कि यह वैक्सीन पूरी तरह सुरक्षित है। कोविड-19 टीका लगने के बाद मामूली दर्द, चक्कर आना, पसीना आना, भारीपन, लाल चकत्ते होना, सूजन आना, लालिमा होना एवं हल्का बुखार आना ये लक्षण प्रकट हो सकते हैं। डरे नहीं टीका लगवायें एवं कोरोना से जंग में भागीदार बने।