नारी सम्मान अभियान- पहली बार स्व सहायता समूहों की महिलाएं लेंगी गणतंत्र दिवस परेड में हिस्सा
अलकेश साहू
बैतूल-जिले में एनआरएलएम के अंतर्गत गठित स्व सहायता समूहों में शामिल महिलाओं को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से इस बार गणतंत्र दिवस की परेड में शामिल किया गया है। इन महिलाओं की टुकड़ी प्रतिदिन रिहर्सल कर रही है और परेड में शामिल होने वाली विभिन्न बलों की टुकडिय़ों के बराबरी से प्रदर्शन कर रही है। गुलाबी रंग की साड़ी में शामिल 21 महिलाओं को बाकायदा परेड प्रदर्शन का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। महिलाएं उत्साहित हैं और वे चाहती हैं कि गणतंत्र दिवस परेड में बेहतर प्रदर्शन करें।