किसान आंदोलन के समर्थन में कांग्रेस का प्रदर्शन ,राजभवन घेरने निकले, पुलिस ने लाठी भांजी
मनोहर
भोपाल-केंद्र द्वारा संशोधित तीन कृषि कानूनों के विरोध और किसान आंदोलन के समर्थन में कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा भोपाल में मार्च निकाला गया । जवाहर चौक से निकल कांग्रेसी पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के नेतृत्व में इस दौरान वे राजभवन घेरने जा रहे थे, लेकिन रास्ते में पुलिस ने बेरिकेटिंग कर उन्हें जाने से रोक दिया। इस दौरान उनकी पुलिस से भिड़ंत हो गई। और पुलिस ने बल प्रयोग करते हुए जमकर लाठियां भांजीं। साथ ही, कांग्रेसियों को तितर-बितर करने के लिए वॉटर कैनन का भी इस्तेमाल किया।