हल्का पटवारी के द्रारा अतिक्रमण मुक्त कर,स्कूल प्रबंधन को सौपी जमीन
रविकांत बिदोल्या
हटा अनुविभागीय अधिकारी के आदेश अनुसार एवं तहसीलदार महोदय के मार्गदर्शन में हल्का पटवारी देवेंद्र पटेल व उनकी टीम के द्वारा हॉयर सेकेंडरी स्कूल की जमीन पर गुट्टू पिता भुल्लू बर्मन के द्वरा अवैध कब्जा था जिसे मोके पर पहुँच कर सीमांकन कर उसको कब्जे से हटवा कर एवं पंचनामा कार्यवाई कर,
जमीन स्कूल प्रबंधन को सौंपी गई इस मौके पर गैसाबाद थाना प्रभरी संदीप दीक्षित व अपने दल बल के साथ मौजूद रहे एव ग्रामीण जन भी मौके पर उपस्थित रहे।