सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पटेरा में ऑपरेशन के लिए लोग हो रहे परेशान
रविकांत बिदौल्या की रिपोर्ट
हटा- गुरुवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पटेरा में भीड़ लगने से हड़कंप मच गया। सभी महिलाये नसबंदी आपरेशन करवाने अस्पताल पंहुची थी। अस्पताल में अव्यवस्था देख डॉक्टर भी हैरान हो गए। पता चला की पलंग 30 और केस 200 आ गए। हालांकि जागरूकता के हिसाब से ये अच्छी बात जरूर थी लेकिन व्यवस्था के हिसाब से सरकारी तंत्र की पोल खोलने वाली भी थी। जानकारी मिली की आशा कार्यकरताओ एक एक केस लाने को कहा था लेकिन उन्होंने तीन तीन केस ले आये।
पटेरा बीएमओ अशोक बडोनिया ने बताया की गलत फहमी की वजह से भीड़ जमा हो गई। आशा कार्यकरताओ को एक एक केस लाने को कहा था लेकिन उन्होंने तीन तीन केस ले आये। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पटेरा में मात्र 30 पलंग की ही व्यवस्था है लेकिन ऑपरेशन के लिए लगभग 200 केस आ चुके हैं इसलिए अव्यवस्था हो रही है।