दुराचारी को फासी देने की मांग राष्ट्रपति के नाम एसडीएम को सौंपा ज्ञापन
बाबा सोलंकी
भैंसदेही क्षेत्रीय मेहरा समाज संगठन द्वारा गुरुवार को ग्राम जांगड़ा (सीता कामत) की अनुसूचित वर्ग की 13वर्षीय नाबालिक लड़की से दुराचार कर जान से मारने के प्रयास करने वाले दुराचारी को फांसी की सजा देने की मांग का ज्ञापन राष्ट्रपति के नाम एसडीएम कैलाश चंद परते को सौंपा। इसके पूर्व मेहरा समाज संगठन द्वारा नगर के शीतला माता चौक से तहसील कार्यालय तक रैली निकालकर दुराचारी को फांसी देने की मांग करते हुए पीड़िता को न्याय देने के नारे लगाए गए।
नाबालिग से दुष्कर्म करने और उसे जान से मारने का प्रयास करने की घटना से समाज के लोगों में आक्रोश व्याप्त है। इस दौरान समाज के ब्लॉक अध्यक्ष जगदीश कोगे, उपाध्यक्ष ओमकार उजोने, जिला सहसंयोजक पदमलाल बेले, आठनेर के ब्लॉक अध्यक्ष साहेब लाल बड़ोदे,विधायक धरमुसिंह सिरसाम, श्रीराम भुस्कुटे तहसील अध्यक्ष अज्जाक्स , चंद्र किशोर बेले,नारायण हरसुले, नरेश मोहरे, चंद्रभान बड़ौदे, राम बेले, प्रकाश बिसोने,सचिन बेलेकर,रामाधार आठोले,रमेश आठोले,नितेश बामने संजू बेले विश्वास राव कोलंकर , पवन बेले , किशोर कोगे ,आठनेर ब्लॉक से अशोक गोहे , हरिलाल कोलंकर एवं भीमपुर ब्लॉक से नरेंद्र सूर्यवंशी ,प्रकाश सूर्यवंशी सहित अनेक लोग उपस्थित रहे।