हनुमन्तिया पर्यटन स्थल दर्दनाक हादसा – ऊंचाई से गिरा पैरामोटर,पायलट सहित एक की मौत
मनोहर
खंडवा -मध्यप्रदेश में पर्यटन स्थल के रूप में उभर रहे हनुमन्तिया टापू में बुधवार शाम गम्भीर हादसा हो गया। जिसमे एडवेंचर कम्पनी का पैरामोटर सैकड़ों फीट उंचाई से जमीन पर आ गिरा जिसमें पैरामोटर्स के पायलट सहित एक अन्य की मौत हो गई। मरने वालों के नाम गजपालसिंह पिता सुरेन्द्र सिंह राजपूत उम्र 28 साल निवासी बूढा मांगलियान जिला पाली राजस्थान तथा बालचंद दांगी पिता रामप्रताप दांगीउम्र 32 साल निवासी ग्राम भगौरा जिला राजगढ ब्यावरा बताए जा रहे है। जानकारी मिल रही है कि दोनों मृतक स्पोर्ट्स एडवेंचर कम्पनी के कर्मचारी है ।
घटना शाम 6 बजे के आसपास की बताई गई है। पैरामोटर के कई काफी उंचाई से नीचे गिरते ही पर्यटन केन्द्र पर हड़कंप मच गया। घायल युवकों को ताबडतोड़ मूंदी के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लाया गया जहाँ डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
घटना पर मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने ट्विट कर दुःखद बताया है ,वही ईश्वर से दिवंगत आत्माओं को अपने श्री चरणों में स्थान देने और परिजनों को यह वज्रपात सहन करने की शक्ति देने की प्रार्थना की है ।
खण्डवा के हनुवंतिया में हुई पैरा मोटरिंग दुर्घटना में दो अमूल्य जिंदगियों के असमय काल कवलित होने के समाचार से बहुत दु:ख पहुंचा है।
ईश्वर से दिवंगत आत्माओं को अपने श्री चरणों में स्थान देने और परिजनों को यह वज्रपात सहन करने की शक्ति देने की प्रार्थना करता हूं। ॐ शांति!
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) January 20, 2021