“आपका संबल- आपकी सरकार” कार्यक्रम आज देखें लाईव दोपहर 3 बजे एससीएन न्यूज पर
मनोहर
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान 19 जनवरी को ”आपका संबल-आपकी सरकार” कार्यक्रम में संबल योजना के 10 हजार 285 हितग्राहियों को अनुग्रह सहायता राशि का वितरण करेंगे। इन हितग्राहियों के खाते में राज्य स्तर से 224 करोड़ सिंगल क्लिक से अंतरित किये जाएंगे।मुख्यमंत्री श्री चौहान मिंटो हॉल में अपरान्ह 3 बजे कार्यक्रम का शुभारंभ करेंगे। कार्यक्रम का सीधा प्रसारण होगा।जो एससीएन न्यूज इंडिया की वेबसाईड पर वेब टीवी पर एवं मोबाईल एप पर भी देखा जा सकेगा।
संबल योजना के लाभ सामान्य मृत्यु पर अनुग्रह राशि – 2 लाख रूपये दुर्घटना मृत्यु पर अनुग्रह राशि – 4 लाख रूपये आंशिक स्थाई अपंगता पर अनुग्रह राशि – 1 लाख रूपये स्थाई अपंगता पर अनुग्रह राशि – 2 लाख रूपये अंत्येष्टि सहायता राशि – 5 हजार रूपये |
जिसमें विभिन्न जिलों से मंत्रीगण, जनप्रतिनिधि,अधिकारी और संबल योजना के हितग्राही शामिल होंगे। कार्यक्रम में 51 जिलों के हितग्राही लाभान्वित होंगे। आगर-मालवा जिले के 67 हितग्राहियों को एक करोड़ 46 लाख, अलीराजपुर के 56 हितग्राहियों को एक करोड़ 24 लाख, अनूपपूर जिले के 54 हितग्राहियों को एक करोड़ 24 लाख, अशोक नगर जिले के 11 हितग्राहियों को 24 लाख, बालाघाट जिले के 699 हितग्राहियों को 14 करोड़ 58 लाख, बड़वानी जिले के 339 हितग्राहियों को सात करोड़ 58 लाख, बैतूल जिले के 314 हितग्राहियों को 6 करोड़ 92 लाख, भिंड जिले के 30 हितग्राहियों को 68 लाख, भोपाल जिले के 1 हितग्राही को 2 लाख, बुरहानपुर जिले के 42 हितग्राहियों को 92 लाख, छतरपुर जिले के 53 हितग्राहीयों को एक करोड़ 18 लाख, छिंदवाड़ा जिले के 550 हितग्राहियों को 11 करोड़ 72 लाख, दमोह जिले के 660 हितग्राहियों को 14 करोड़ 24 लाख, देवास जिले के 33 हितग्राहियों को 72 लाख, दतिया जिले के 31 हितग्राहियों को 70 लाख, धार जिले के 86 हितग्राहियों को एक करोड़ 94 लाख, डिंडोरी जिले के 151 हितग्राहियों को तीन करोड़ 22 लाख, गुना जिले के 11 हितग्राहियों 26 लाख, ग्वालियर जिले के 116 हितग्राहियों को 2 करोड़ 68 लाख और हरदा जिले के 71 हितग्राहियों को एक करोड़ 58 लाख ट्रांसफर करेंगे।