आठनेर -भव्य राम मंदिर निर्माण के लिए निकली भगवा वाहन रैली
भरत साहू धामन गाँव से
बरसों से आस लगाए बैठे रामभक्तो ने आज पवित्र नगरी रेणुका सिद्ध पीठ धामनगांव में महाआरती के साथ रेला का शुभारंभ कर ग्राम सहित क्षेत्र में अपने आराध्य देव भगवान श्रीराम के भव्य मंदिर निर्माण के लिए भगवा वहान रेली निकालकर सभी नवयुवाओ ने अपने हाथो में भगवा ध्वज लेकर जयकारों के साथ DJ की धुन राम भक्त गीतों पर झुमते नजर आएं तो वहीं क्षेत्रवासीयो ने पुष्पों से रामभक्तो का स्वागत भी किया यह रेली प्रमुख मार्गों से होते हुए क्षेत्र के ग्रामों में भ्रमण कर लोगों से मंदिर निर्माण के लिए योगदान करने की अपील की जिससे सभी समाज वर्गों के सहयोग से भगवान श्रीराम के भव्य मंदिर का निर्माण हो, तो वहीं वहान रेली का समापन बजरंग मंदिर में किया गया।