26 जनवरी गणतंत्र दिवस पर ट्रेक्टर रैली निकले जाने को ले कर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई आज
मनोहर
कृषि कानूनों के खिलाफ लगातार मैदान में डटे किसानों के 26 जनवरी यानी गणतंत्र दिवस के दिन ट्रेक्टर रैली निकले जाने की ले कर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होनी है। बता दे कि किसान संगठनों ने 26 जनवरी को ट्रैक्टर रैली निकालने का ऐलान किया है। वही कानून व्यवस्था की नजर से दिल्ली पुलिस इस रैली के खिलाफ है, जबकि किसान संगठनों ने मांग की है कि उन्हें रैली निकालने की इजाजत दी जाए। इसको लेकर दायर याचिका पर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी। मामले की सुनवाई चीफ जस्टिस शरद अरविंद बोबडे की अध्यक्षता वाली तीन जजों की बेंच करेगी। पुलिस का कहना है कि किसान गणतंत्र दिवस की परेड को बाधित करने के लिए लाल किले तक पहुंचने की तैयारी कर रहे हैं। वहीँ किसानो का कहना है कि उनका ये संवैधानिक अधिकार है। गणतंत्र दिवस समारोह में कोई रुकावट नहीं डाली जाएगी। ट्रैक्टर मार्च दिल्ली के आउटर रिंग रोड पर तिरंगे के साथ निकाला जाएगा।