श्री राम जन्मभूमि मंदिर निर्माण हेतु रानीपुर में उपखंड के 35 ग्रामों की सहभागिता में हुई बैठक संपन्न
प्रवीण मलैया
बैतूल: रानीपुर-श्री राम जन्मभूमि मंदिर निर्माण के निमित्त घोड़ाडोंगरी खंड के रानीपुर (Ranipur )में उपखंड के 35 ग्रामों की सहभागिता में हुई बैठक संपन्न,
बैठक में बनाई गई व्यापक जन जागरण की योजना बैठक में उपस्थित विभाग सद्भावना प्रमुख आदरणीय संजय जी ने अपने राम जन्मभूमि के गौरवशाली इतिहास एवं संघर्ष के इतिहास को विस्तार पूर्वक रखकर विश्व के सबसे लंबे संघर्ष जो 452 वर्षों तक चला जिसमें 400000 हिंदुओं का बलिदान लाखों लाख कार्यकर्ताओं का संघर्ष हमें अपने गौरवपूर्ण सनातन धर्म एवं हमारे पूर्वजों के त्याग का स्मरण कराता है हिंदू समाज के स्वाभिमान का जागरण हो राम के आदर्शों को आत्मसात कर सकें युवा शक्ति में आत्मविश्वास एवं अपने धर्म के प्रति आस्था उत्पन्न हो समाज के प्रत्येक वर्ग के मंदिर निर्माण में सहभागिता सुनिश्चित हो सके भेदभाव का तमस मिटाकर जन्मभूमि अयोध्या में भव्य राम मंदिर का निर्माण हमारी आंखों के सामने होना संभव हो सका है हम सभी सौभाग्यशाली हैं उक्त उद्गार माननीय संजय जी ने व्यक्त किए बैठक में बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं ने उपस्थित होकर अपनी सहभागिता एवं समय दान करने का संकल्प लिया।
बैठक माधव गो विज्ञान *अनुसंधान केंद्र बोरी वाले बाबा की तपस्थली पर संपन्न हुई।