मड़ियादो पुलिस ग्रामीण इलाकों में कर रही महिलाओ ओर बच्चियों को जागरूकता का सफल आयोजन
जिला ब्यूरो दमोह रविकांत बिदोल्या
हटा- महिला सशक्तिकरण को लेकर प्रशासन शक्त है उसी को लेकर पुलिस भी अपना कर्तव्य पूर्ण ईमानदारी से निर्वहन कर रही है हम बात कर रहे है हटा के मड़ियादो की जहाँ के थाना प्रभारी अभिषेक चौबे जो लॉकडाउन में समाज सेवा के साथ गरीबो को मदद पहुँचाने में सबसे आगे रहे उनका मिजाज कुछ अलग ही है जो अपनी कर्तव्यनिष्ठता की एक मिसाल है जो आज महिलाओं की सुरक्षा को लेकर जनजागरूकता अभियान चला रहे है कार्यक्रम ग्रामीण इलाकों में लगातार किया जा रहा है जिसमे आज ग्राम काईखेड़ा हायरसेकेंडरी स्कूल में आयोजन किया गया।
इस कार्यक्रम का उद्देश्य महिला अपराध के उन्मूलन में समाज की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करना, महिलाओं और बालिकाओं के लिए सम्मानजनक वातावरण तैयार करना, आम लोगों को कानूनी प्रावधानों के प्रति इस तरह जागरूक करना है कि वे महिला सुरक्षा के प्रति अपनी जिम्मेदारी को निभा सकें और उन्होंने आगे कहा कि महिला अपराध को रोकने के लिए पुलिस अपना दायित्व निभा रही है इसमें सभी नागरिकों का सहयोग भी जरूरी है कार्यक्रम में स्कूल के छात्र- छात्राओं एवं टीचर स्टाफ व थाना परिसर में ग्राम के गणमान्य नागरिक, आशा कार्यकर्ता, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं पुलिस स्टाफ की मौजूदगी रही।