आज ग्राम बोथि मैं माँ दूर्गा कि प्राण प्रतिष्ठा के लिए निकली कलशयात्रा
आठनेर से भरत साहू की रिपोर्ट
आठनेर ब्लाक से 22 किलोमीटर दूर ग्राम बोथि में मां दुर्गा कि मुर्ति कि प्राण प्रतिष्ठा के लिए समस्त ग्रामवासियों ने बड़ी धूमधाम बाजे गाजे के साथ ग्राम मैं कलशयात्रा निकाली। श्री मति उर्मिला उईके जिला पंचायत सदस्य , श्री वासुदेव जी उईके द्वारा स्वयं भव्य मंदिर का निमार्ण किया गया। मंदिर निर्माण का उद्देश्य पुण्य और ग्राम में सुख-शांति हेतु किया गया, जिसमें कल माँ दुर्गा भवानी की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी , एवम 7 दिन की भागवत कथा के सात 22 जनवरी को भण्डारे के सात समाप्ति होगी जिसमे नगर मैं आज कलश यात्रा के सात कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया सभी ग्राम बोथि मैं हर्ष उल्लास के सात माता रानी का नगर भमण किया गया , तो वहीं जिला पंचायत सदस्य उरमीला उईके ने सभी क्षेत्रवासियो से कार्यक्रम में उपस्थित होने कि अपील की है।