एक कदम प्रदूषण मुक्त सारनी की ओर सायकल मैराथन- सतपुड़ा आईटीआई सलैया सारणी
- एक कदम प्रदूषण मुक्त सारनी की ओर सायकल मैराथन- सतपुड़ा आईटीआई सलैया सारणी
- सतपुड़ा आईटीआई सलैया बगडोना के संचालक लोकेश अड़लक द्वारा
सारनी -लगातार बेतुल मुलताई के बाद अब बाबामठारदेव की पावन नगरी में सारणी में पर्यावरण , स्वास्थ्य, और पेट्रोल डीजल के बढ़ते दामो को देखते हुए सप्ताह में कम से कम एक दिन सायकल चलाने का आग्रह के लिए जागरूकता मैराथन है
सतपुड़ा आईटीआई के संचालक लोकेश अड़लक ने बताया के हमारे देश मे लगभग 37 अरब लीटर पेट्रोल और 88 अरब लीटर डीजल की खपत होती है और घर इसकी कीमत आंकी जाए तो कई खरबो में होगी इन्ही कीमतों को देखते हुए और वातारवरण को प्रदूषण मुक्त करने के लिए इस मैराथन का आयोजन है
मैराथन का आयोजन 17 जनवरी को सुबह 8 बजे रामराख्यानी स्टेडियम से हरी झंडी मिलेगी रामराख्यानी स्टेडियम👉 sbi चौराहा 👉राममंदिर👉बाजार। चौक👉हाईस्कूल 👉कांतिशिवा टॉकिज👉शुपिंग सेंटर👉से होकर रामराख्यानी स्टेडियम पर समाप्त होगी इस पर्यवारण जागरूकता मैराथन में सभी को आमंत्रित होने का आग्रह सतपुड़ा परिवार की ओर से है इस मैराथन में शामिल होने के लिए सभी आय वर्ग के लोग आमंत्रित है ह्दय सम्बंधित रोगी शामिल नही हो सकते है किसी भी प्रकार के जवाबदेही स्वयं की होगी
यह मुकाबला नही बल्कि एकजुट होकर सेहत पर्यावरण के प्रति एक कोशिश है ,शहर को प्रदूषण से बचाने की
निःशुल्क पंजीयन हेतु निहारिका बर्थडे हाउस & मोबाइल सेंटर सारणी पर या मोबाइल 8120728324 से भी पंजीयन करने हेतु सम्पर्क करें