स्वामी विवेकानंद जयंती पर पंडित द्वारकादास महाविद्यालय में छात्र संगोष्ठी का आयोजन
भरत साहू धामणगांव
आठनेर -अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद इकाई आठनेर जिला बैतूल द्वारा स्वामी विवेकानंद जयंती पर पंडित द्वारकादास महाविद्यालय में छात्रसंगोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें सभी छात्र एवं शिक्षकगण ने स्वामी विवेकानंद जी पर अपने विचार साझा किये। कार्यक्रम का शुभारंभ आनंद जी राठोर, प्राचार्य मैडम तथा सभी शिक्षक गण एवं कार्यकर्ताओं द्वारा दीप प्रजवलन कर किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य रुप से प्रांत कार्यकारिणी सदस्य सौरभ आजाद, नगर अध्यक्ष उमेश कुयटे, नगर उपाध्यक्ष प्रीतम जीतपूरे ,संपर्क प्रमुख ललित कनॉठे, राकेश पाटनकर ,अंकित वागदरे, सोशल मीडिया प्रमुख ऋषि बामने, नगर sfd छितिज कुयटे आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।