युवा दिवस 12 जनवरी पर होगा सूर्य नमस्कार एवं प्राणायाम
मनोहर
स्वामी विवेकानन्द की जयंती ‘युवा दिवस’ पर इस बार सूर्य नमस्कार एवं प्राणायाम अपने-अपने स्थानों से किया जाएगा। वर्चुअली ऑनलाइन रेडियो नेटवर्क के माध्यम से जनप्रतिनिधि, शिक्षक, विद्यार्थी एवं अन्य इसमें सहभागिता करेंगे। सूर्य नमस्कार प्रात: 09.00 से 09.45 बजे तक ऑल इंडिया रेडियो के माध्यम से एक साथ एक संकेत पर किया जाएगा। इस दौरान मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के संदेश का प्रसारण होगा।
कार्यक्रम में सबसे पहले राष्ट्रगीत वंदे मातरम् होगा। उसके बाद स्वामी विवेकानन्द जी के विश्व प्रसिद्ध शिकागो उदबोधन एवं मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के संदेश का प्रसारण होगा। इसके उपरांत सूर्य नमस्कार और प्राणायाम के संबंध में निर्देश प्रसारित होंगे। कार्यक्रम का समापन राष्ट्र गान से होगा।