अधिकारियों-कर्मचारियों ने ली सुशासन की शपथ
मनोहर
बैतूल-भारत के पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय श्री अटल बिहारी वाजपेयी द्वारा स्थापित सुशासन के उच्चतम मापदण्डों के महत्व को प्रतिपादित करते हुए उनके जन्म दिवस 25 दिसम्बर के एक दिन पूर्व 24 दिसम्बर को सुशासन दिवस के रूप में मनाया गया।
सुशासन दिवस के अवसर पर संयुक्त कार्यालय भवन में आयोजित कार्यक्रम में कलेक्टर श्री राकेश सिंह, अपर कलेक्टर श्री जेपी सचान, सहायक कलेक्टर श्री तन्मय वशिष्ठ शर्मा, संयुक्त कलेक्टर श्री एमपी बरार, श्री राजीव रंजन पाण्डेय, एसडीएम श्री सीएल चनाप सहित अधिकारियों-कर्मचारियों ने सुशासन की शपथ ली।