श्री ललित सुरजन का निधन पत्रकारिता जगत की बड़ी क्षति
मनोहर
भोपाल -मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने देशबंधु समाचार पत्र समूह के प्रधान संपादक और प्रख्यात लेखक श्री ललित सुरजन के निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि सामाजिक विषयों पर महत्वपूर्ण सामग्री प्रकाशित कर उन्होंने वर्षों परिश्रम पूर्वक कार्य किया ।श्री सुरजन के निधन से पत्रकारिता के क्षेत्र में कार्य करने वाले एक महत्वपूर्ण व्यक्तित्व को हमने खो दिया है। यह मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ के साथ ही पत्रकारिता जगत की बड़ी क्षति है।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि अविभाजित मध्यप्रदेश में पत्रकारिता के विकास में ललित जी का महत्वपूर्ण योगदान रहा। उन्होंने जबलपुर भोपाल ,सतना आदि से अखबार के संस्करण प्रकाशित कर पाठकों को सुरुचिपूर्ण सामग्री उपलब्ध करवाई।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने स्व. ललित सुरजन की आत्मा की शांति और उनके शोकाकुल परिजन को यह दुख सहने की शक्ति देने की प्रार्थना ईश्वर से की है।