राष्ट्रिय शहरी आजीविका मिशन के तहत स्वरोजगार के सुनहरे अवसर
आशीष उघड़े
सारणी -राष्ट्रिय शहरी आजीविका मिशन के तहत नगर पालिका क्षेत्र सारणी में गरीबी रेखा के तहत पंजीकृत स्व-सहायता समूहों को आत्मनिर्भर बनाने 100 महिला समूह हेतु लक्ष्य निर्धारित किया गया है। जिला शहरी विकास अधिकरण बैतूल के कार्यक्रम अधिकारी अखिलेश चौहान ने बताया कि कोयलांचल क्षेत्र सारणी नगर पालिका परिषद द्वारा दीनदयाल अंत्योदय राष्ट्रीय योजना शहरी आजीविका मिशन के स्वरोजगार घटक अंतर्गत व्यक्तिगत एवं समूह- ऋण के लक्ष्य प्राप्त हुए है। जिनमे समूहों के प्रकरण तैयार कर बैंकों को भेजा जाएगा।