होशंगाबाद -3 लोगों की हत्या कर आरोपी ट्रैक्टर चला पहुँचा थाने
प्रवीण गौर
होशंगाबाद जिले के सिवनी मालवा विधानसभा के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत आयपा में जमीनी विवाद में मामला हत्या तक पंहुच गया। आरोपी ने एक ही परिवार के तीन लोगों को ट्रेक्टर कुचल कर कर दी और ट्रेक्टर सहित थाने जा पंहुचा।
बताया जा रहा है कि एक ही परिवार के सदस्यों को जमीनी विवाद को लेकर जान से मारने की धमकी मिल रही थी ।इसी के दौरान ग्राम आयपा से आरोपी टैक्टर से चलाकर थाने पहुंचा और बताया कि मैंने एक युवक को मार डाला है । उसने यह बताया की मेरा नाम अनवर है और कहा कि मेरा जमीनी विवाद को लेकर काफी समय से झगड़ा चल रहा था इसलिए मैंने राजु और उसके तीनों बेटे की हत्या कर दी ।
पुलिस को सूचना मिलते ही पुलिस तुरंत अपनी टीम लेकर ग्राम आयपा पहुंची है ।
मध्यप्रदेश में फिर ट्रिपल मर्डर:
होशंगाबाद जिले के सिवनी मालवा तहसील के पास के गाँव में एक दरिंदे ने टेक्टर से कुचलकर तीन लोंगों की हत्या कर दी।
शिवराज जी,
आपके आते ही अपराधियों के हौंसले इतने बुलंद क्यों हो गये..?“शवराज का जंगलराज” pic.twitter.com/VyU63nIyd1
— MP Congress (@INCMP) November 28, 2020