जुआँघर संचालित करने की खबर प्रकाशित करने वाले पत्रकार को मिली जान से मारने की धमकी ,थाने में हुई शिकायत
आमला:आजकल पत्रकार को जान से मारने की धमकी हो या उन पर प्राणघातक हमले होना अब आम बात हो गई है।देश के चौथे स्तम्भ भी अब सुरक्षित नही है।पत्रकारों को आये दिन धमकी या मारपीट जैसे अन्य गम्भीर मामले सामने आते रहे है।ताजा मामला सारणी का भी सामने आया था जहाँ पत्रकार दीपेश दुबे के द्वारा अवैध कारोबार संचालित खबर प्रकाशित करने के बाद उन पर सारणी में प्राणघातक हमला कर दिया था।वही अब आमला के पत्रकार नितिन खातरकर ने बोरदेही क्षेत्र में जुआघर संचालित होने की खबर प्रमुखता से अपने अखबार में प्रकाशित की थी जिसके बाद उन्हे मंगलवार शाम को बोरदेही के बलवंत व प्रमोद नाम के व्यक्ति ने फ़ोन पर गालीगलौच व उनके अखबार में नाम प्रकाशित करने पर गुस्साए प्रमोद सोनी ने जान से मारने की धमकी तक दे डाली इतना ही नही उन्होंने माफी नामा लिख कर देने के लिए भी पत्रकार पर दबाव डाला जिसके बाद आमला के सभी पत्रकार ने कड़ी आपत्ति जताई है,व कानून व्यवस्था पर भी सवाल खड़े किए है। जहाँ अवैध कारोबारियों से जुड़े लोगों के हौसले बुलंद है। कि वे अब खुलेआम धमकी गालीगलौच करने से भी नही चूक रहे है। पत्रकार नितिन ने थाने में शिकायत कर कार्यवाही की मांग की है।
इनका कहना है……
जल्द ही कार्यवाही की जाएगी ।
नम्रता सोंधिया
एसडीओपी मुलताई