अर्धरात्रि देवदूत बन बचायी गाय की जान जनसेवा कल्याण समिति के सदस्यों ने तत्काल राहत दी
दिलीप पाल
आमला। गुरुवार रात 3 बजे करीब मेन मार्केट में कुत्तों के झुंड ने एक गाय के बच्चे को घेरकर बुरी तरह घायल कर दिया तब वहां के निवासी वैभव आसोले एवं विक्की साहु ने जागरूकता का परिचय देते कुत्तों को वहां से भगाया और जनसेवा कल्याण समिति के सदस्य अमित यादव और नितिन ठाकुर को सूचना दी तब तत्काल समिति के सदस्यों ने पहुँचकर उसका इलाज किया और उसे सुरक्षित स्थान पर ले गए।
समिति के राहुल धेण्डे ने बताया कि इतनी ठंड होने के बाद भी साहू परिवार और वैभव आसोले ने गौवंश की मदद की साथ ही जान बचाकर मानवता का परिचय दिया और हर व्यक्ति को इसी तरह नेक कार्य करना चाहिए।
गौरबतलब है कि बीते कई वर्षों में जनसेवा कल्याण समिति द्वारा 24 घण्टे आपातकालीन सेवा देकर कई पशुओं और जरूरतमन्दों की मदद की गयी जिसके लिये पूरे शहर के लोगो ने इनकी सराहना की है।