जनजाती गौरव सप्ताह के अवसर पर शाहपुर जन जाती विकास मंच द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन
अजय जगताप
शाहपुर-जनजाती गौरव सप्ताह के अवसर पर शाहपुर जन जाती विकास मंच द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें आदिवासी समाज के युवाओं ने बढ़-चढ़कर के भाग लिया यह रक्तदान शिविर जनजाती गौरव सप्ताह के उपलक्ष में मनाया गया, जिसमें जनजाती समाज के युवा, सेवा भावी नागरिक अन्य समाज के युवाओं की गरिमा मयी उपस्थिति में रक्तदान का कार्यक्रम किया गया।