जिला जनसंपर्क कार्यालय दमोह के कर्मचारी श्री कैलाश कोरी का आकस्मिक दुर्घटना से निधन,अधिकारी-कर्मचारियों ने की शोक संवेदनायें व्यक्त
रविकांत बिडोलिया जिला ब्यूरों दमोह
दमोह-जिला जनसंपर्क कार्यालय दमोह के कर्मचारी श्री कैलाश कोरी का आकस्मिक दुर्घटना से निधन हो गया है, उनका अंतिम संस्कार आज सीता बाबड़ी शमशान घाट में किया गया। अंत्येष्ठी में घर-परिवार, मोहल्ले एवं उनके बड़ी संख्या में मित्र-साथी सहित अधिकारी-कर्मचारी भी मौजूद रहे। सभी ने स्व. श्री कैलाश के प्रति अपनी शोक संवेदनायें प्रकट की और ईश्ववर से परिवार को दुख सहन करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की। जनसंपर्क विभाग के अधिकारी-एवं सभी कर्मचारियों ने शोक संवेदनायें व्यक्त की है।