कोरोना वेक्सीन पंहुचेगी गाँव गाँव तक केंद्र सरकार ने बनाया प्रारूप राज्यों को भेजा
मनोहर
केंद्र सरकार ने कोरोना वैक्सीन को गांव-गांव तक पहुंचाने बड़ा अभियान बनाया है ताकि हर जरूरतमंद व्यक्ति को वेक्सीन मिल सके। जिस हेतु राज्यों को प्लान भेजा है। जिसके तहत सरकार हर राज्य में ब्लॉक स्तर पर ब्लॉक टॉस्क फोर्स का गठन करेगी, ताकि इस योजना को जमीनी रूप देने के लिए स्वास्थ्य मंत्रालय ने सभी राज्यों के मुख्य सचिवों और स्वास्थ्य सचिव को चिट्ठी भेजकर ब्लॉक टास्क फोर्स का गठन जल्द से जल्द करने को कहा है। आपको बता दें कि देश के हर ब्लॉक में इसी टास्क फोर्स की मदद से कोरोना वैक्सीन का वितरण होगा। इसमें सरकारी कर्मचारियों के अलावा स्थानीय लोगों की भी अहम भागीदारी होगी।
वहीँ हर टास्क फोर्स को एसडीएम या तहसीलदार द्वारा लीड किया जाएगा। इस फोर्स में एसडीएम, तहसीलदार के अलावा स्थानीय एनजीओ, इलाके के प्रभावशाली व्यक्ति और धार्मिक नेताओं को शामिल किया जाएगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक में पहले ही वैक्सीनेशन की प्रक्रिया को डिसेंट्रलाइजेशन करने की सलाह दे चुके हैं। हालांकि अब केंद्र सरकार की तरफ से स्वास्थ्य मंत्रालय ने ऑफीशियली राज्यों से टास्क फोर्स को कोरोना वैक्सीन आने के पहले ही पुख्ता रूप से तैयार रखने को कहा है।