कलेक्टर ने घोड़ाडोंगरी एवं शाहपुर का भ्रमण कर कोरोना से बचाव के इंतजाम देखे
प्रवीण मलैया
बैतूल-कलेक्टर श्री राकेश सिंह ने मंगलवार को जिले के शाहपुर एवं घोड़ाडोंगरी विकासखण्ड का भ्रमण कर यहां कोरोना संक्रमण के बचाव के लिए किए जा रहे इंतजामों का निरीक्षण किया।
उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि लोगों में मास्क लगाने के प्रति जागरूकता लायी जाए, सार्वजनिक स्थानों पर सोशल डिस्टेंसिंग रखी जाए, इसके अलावा सेनेटाइजर अथवा साबुन से समय-समय पर हाथ धोते रहने के लिए भी लोगों में जागरूकता लायी जाए। इस दौरान अनुविभागीय राजस्व अधिकारी श्री अनिल सोनी सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।