पुलिस भर्ती परीक्षा देने वाली महिला उम्मीदवारों को तीन सेंटीमीटर की छूट
मनोहर
भोपाल- मध्यप्रदेश में पुलिस भर्ती परीक्षा देने वाली महिला उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर है कि अब उन्हें भर्ती में तीन सेंटीमीटर की छूट रहेगी। पहले उम्मीदवार की ऊंचाई 158 सेंटीमीटर होना अनिवार्य था, लेकिन अब यह 155 सेंटीमीटर रहेगी। यह घोषणा मंगलवार को गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने अपने निवास पर दी। इसकी काफी समय से मांग उठ रही थी।
पुलिस भर्ती में महिला उम्मीदवारों के लिए गृह विभाग ने बड़ा फैसला लिया है। इसके तहत अब महिला आवेदकों को ऊंचाई में 3 सेंटीमीटर की छूट मिलेगी। उनके लिए ऊंचाई के मापदंड को 158 सेंटीमीटर से घटाकर 155 सेंटीमीटर किया गया है।@BJP4MP @mohdept @DGP_MP pic.twitter.com/dE4ztRd2eN
— Dr Narottam Mishra (@drnarottammisra) November 24, 2020