नगर परिषद देवनगर द्वारा चांदनी चौक से मुंबई को जाने वाले रास्ते का हटाया गया अतिक्रमण
रविकांत चतुर्वेदी
देवेंद्र नगर बमरी को जाने वाली सडक के दोनों तरफ पेवर्स लगाने का कार्य इस समय चल रहा है वहीं सड़क के दोनों तरफ वार्डवासियों द्वारा अतिक्रमण कर लिया गया है जिससे अब निर्माण कार्य मे परेशानियां आरही है जिससे आज नगरीय प्रसासन की टीम ने मौके पर पहुँच कर जेसीबी से अतिक्रमण को हटाया गया वहीं वार्ड नं 13 व 14 के बमरी को जाने वाले रास्ते के बीचों बीच नगरपरिषद का पम्प हाउस बना हुआ था उसे भी गिराया गया वही अतिक्रमण हटाने में नगर परिषद सीएमओ पी दुबे वाह नगर परिषद सब इंजीनियर एम एस बुंदेला एवं नगर परिषद की टीम उपस्थित रही।