मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के काफिले की गाड़ियां आपस में टकराई
हर्षिता वंत्रप
भोपाल-राजधानी भोपाल में वीआईपी रोड यातायात पुलिस की भारी चूक देखने में आई है। जहां पर्याप्त पूर्व सुचना ना होने से दो दिग्गजों के काफिले की टक्कर हो गई। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के काफिले की गाड़ियां वीआईपी रोड पर आपस में टकरा गई जिसमे 6 से ज्यादा गाड़ियां क्षतिग्रस्त हुई है। सूत्र बताते है कि सीएम शिवराज सिंह चौहान सुबह औचक निरीक्षण पर निकले थे, इसी दौरान दिल्ली से भोपाल लौटे पूर्व सीएम कमल नाथ का काफिला भी यहीं से निकला और इस दौरान गाड़ियां टकरा गईं। बताया जा रहा है कि ट्रैफिक पुलिस को पूर्व सीएम कमल नाथ के निकलने की जानकारी थी, लेकिन इस दौरान औचक निरीक्षण पर निकले सीएम शिवराज के काफिले के वहां पहुंचने की जानकारी उन्हें नहीं दी और यह घटना हो गई। घटना में काफिले में चल रहे सुरक्षाकर्मियों के वाहन टक्कर से दो लोग घायल बताए जा रहे है। एक वाहन भी काफी क्षतिग्रस्त हुआ है।