मेंटेनेंस के चलते सुबह 9 बजे से दोपहर 2 बजे तक विद्युत व्यवस्था रहेगी प्रभावित
आशीष उघड़े
सारणी। फीडर का मानसून सुधार के चलते 06.11.2020 शुक्रवार को सारणी क्षेत्र के कई हिस्सों में बिजली आपूर्ति अवरुद्ध रहेगी. इस दौरान विद्युत व्यवस्था पूर्ण रूप से कुछ घंटे के लिए ठप रहेगी. बिजली वितरण कंपनी के जे.ई.प्रमोद वरखडे ने बताया कि गुरुवार को 11kv 3 नंबर फीडर का पोस्ट मानसून सुधार कार्य के कारण पाठाखेड़ा वार्ड न 01, वार्ड न 16, शॉपिंगसेंटर सारणी, राजीव तिराहा, कालीमाई,सतना लाइन, वार्ड न 03, में 9 बजे से लेकर 2 बजे तक विद्युत व्यवस्था प्रभावित रहेगी. वरखडे ने बताया कि मेंटनेंस के दौरान तारों पर झुलते पेड़ों की टहनियों, झूलते तारों सहित बिजली का अन्य मेंटनेंस कार्य किया जायेगा I