बाल दिवस पर बच्चों ने दिखाये हुनर विभिन्न स्कूलों में आयोजित हुये कार्यक्रम
प्रद्युमन फौजदार
बडामलहरा/ देश के प्रथम प्रधानमंत्री बच्चों के चाचा के रुप में बिख्यात पं जवाहर लाल नेहरु की जन्म जयंती के अवसर पर नगर के विभिन्न स्कूलों में बाल दिवस मनाया गया।
सर्वोदय पब्लिक स्कूल में बाल दिवस के अवसर पर बाल मेला,विज्ञान प्रदर्शनी, रंगोली प्रतियोगिता,मेंहदी प्रतियोगिता,सामान्य ज्ञान के प्रश्नों पर आधारित प्रश्न मंच प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसमें बच्चों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष श्रीमति निशा राजे बुंदेला थीं जबकि अध्यक्षता सुनील मिश्रा ने की तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में विद्यालय के संरक्षक श्री संतोष राय,बीरेंद्र असाटी,राकेश आजाद बृजकिशोर पटेरिया,नंद किशोर शर्मा ,राजेंद्र बिल्थरे,कुलदीप शर्मा मौजूद रहे। गल्ला मंडी में संचालित ज्ञानोदय माध्यमिक विद्यालय में आकर्षक रंगोली और चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित की गई।इस मौके पर संस्था के अध्यक्ष हेमचंद्र जैन ने बच्चों को पुरस्कार वितरित किये।इस दौरान पुष्पेंद्र मिश्रा, बृजेश कुमार, मनोज,अंगूरी,पूजा, मेघा, आरती सहित स्टाफ मौजूद रहा।
एमएस कॉन्वेन्ट इंग्लिश स्कूल में पं. जवाहरलाल नेहरू के जन्मदिन स्पोर्ट्स डे के रूप में बनाया गया जिसमें बच्चों के विभिन्न प्रकार के गेम्स का एन्जॉय मेन्ट किया जिसमें बैग रेस ,चेयर रेस ,फ़ास्ट एन फ़ास्ट ,गन शूटिंग स्लो साइकिल रेस, अर्चरी ( तीरंदाजी) और लॉन्ग एवं हाई जम्प का आयोजन किया जिसमें बच्चों ने फुल एन्जॉय किया इस कार्यक्रम में स्कूल के डायरेक्टर शफीक बेग ने सभी को गेम्स से हमेशा जुड़े रहने का संदेश किया इस अवसर पर कु.शोभा रजक प्रिंसिपल के अलावा पवन मिश्रा,श्री मतिआरती ,अमिता, राशि, प्रगति, शिल्पी,पूर्वी,सूरज,ध्रुव,रुवी,
वंशिका,अर्चना और बच्चों के साथ साथ उनके अभिभाव उपस्थित रहे।