इमरती देवी के समर्थन में डॉ योगेश पण्डागरे ने झोंकी ताकत
दिलीप पाल
डबरा। ग्वालियर चम्बल सभाग के बहुचर्चित सीट डबरा से भाजपा प्रत्याशी इमरती देवी के समर्थन में आमला विधायक डॉ योगेश पण्डागरे ने प्रचार की कमान सम्हाल ली है।सोमवार को डॉ पण्डागरे ने इमरती देवी के साथ पिछोर मण्डल के कई गांवों का दौरा किया और मतदाताओं से कहा कि प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने इमरती देवी के प्रति अपमानजनक टिप्पणी कर न सिर्फ नारी शक्ति का बल्कि इस पूरे क्षेत्र का अपमान किया है। यहाँ से इन्हें रिकार्ड मतों से विजयी बनाकर इस अपमान का बदला लेना है।