चित्रकूट अमावस्या मेला व्यवस्था को लेकर पुलिस प्रशासन हुई चाक-चौबंद
कामता तिवारी
ब्यूरो सतना
Scn news india
सतना- अमावस्या मेला व्यवस्था के लिए एसडीएम मझगवां हेमकरण धुर्वे, डीएसपी ख्याति मिश्रा, नयागांव थाना प्रभारी आरबी त्रिपाठी व नगर पंचायत सीएमओ, सहित अन्य पहुंचे, प्रमुख द्वार राममोहल्ला, लॉकडाउन के 7 महीने बाद चित्रकूट में अमावस्या मेला का आयोजन। भारी भीड़ रहने की संभावना। संयुक्त चित्रकूट मेला क्षेत्र में पुलिस बल तैनात। सतना जिला (एम.पी) एवं चित्रकूट जनपद (यू.पी) के आला अधिकारी देख रहे हैं मेला व्यवस्था।
[metaslider id=55515]