सूने घर में अज्ञात चोरों ने घुसकर लाखों की नकदी के साथ जेवर लेकर हुए फरार
अभिषेक जैन
दमोह. जिले के देहात थाना क्षेत्र अंतर्गत शहर से लगी जबलपुर नाका चौकी के समीप वैशाली नगर में निवास रत टिंकल उर्फ साहिल बिरवानी के सूने घर में सोमवार शाम 6-7 बजे के बीच अज्ञात चोरों ने घुसकर लाखों रुपए की नगदी के साथ जेवर चोरी कर चोर फरार हो गए. सीसीटीवी फुटेज देेखने के बाद सीसीटीवी कैमरे में अज्ञात चोर कैद हुए हैं. मौके पर देहात थाना प्रभारी संधीर चौधरी, जबलपुर नाका चौकी प्रभारी नीतू खटीक एवं फिंगर प्रिंट अधिकारी विनय मिश्रा सहित टीम ने पहुंचकर जांच शुरू कर अज्ञात चोरों की तलाश में पुलिस जुट गई हैं. टिंकल उर्फ साहिल ने बताया कि घर में ताला डाला हुआ था, अज्ञात चोरों ने घुसकर लाखों नगदी के साथ जेवर गोदरेज में से निकाल कर भाग गए.