घुनवारा रैगवां के बीच अनियंत्रित ट्रक ने मचाया कहर
कामता तिवारी
ब्यूरो सतना
Scn news india
सतना/मैंहर-अमदरा थानान्तर्गत घुनवारा रैगवां के बीच एक ट्रक ने रैगवां पास मोटरसाईकल सवार यदुवीरनगर निवासी एक युवक को रौदा जिसकी घटना स्थल पर ही मृत्यु हो गई, और जैसे ही ट्रक घुनवारा बाजार को पार करते हुये मैंहर की ओर भागने का प्रयास किया, तब तक घुनवारा बाईपास चौबे ढाबा के समीप कार को टक्कर मारी,टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार चकनाचूर हो गई, कार मे बैठे लोगों मे एक महिला की मृत्यु हो गई, शेष गंभीर रूप से घायल हो गये,इतना ही नहीं कार को टक्कर मारते हुये ट्रक एक गोमती मे जा टकराया, जिसमें दो लोग मौजूद थे,जोकि गंभीर रूप से घायल है, और गोमती (टपरा) भी चकनाचूर हुई।