अब पूर्व मंत्री पीसी शर्मा का बंगला खाली कराया
मनोहर
भोपाल-बीजेपी और कांग्रेस की बंगला पॉलिटिक्स में अब पूर्व मंत्री पीसी शर्मा का बंगला खाली कराया जा रहा है। सुबह से ही संपदा की टीम समेत पुलिस बल चार इमली स्थित पूर्व मंत्री पीसी शर्मा का बंगला बी-4 खाली कराने पंहुचा। पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने कहा कि हमारी जब सरकार थी किसी को नहीं हटाया था कृष्णा गौर हो या सुरेंद्र पटवा मैं क्षेत्रीय विधायक हूं जबकि मेरी पहली प्राथमिकता है। लेकिन सरकार रागद्वेष के चलते ऐसा कर रही है। जिसका जवाब उप चुनाव में जनता जरूर देगी। भोपाल से हर्षिता वंत्रप की रिपोर्ट